दीया तुम
तुम्ही बाती
तेल भी तुम
उजाला लाती
आहुति तुम
तुम्हीं समिधा
मंत्र भी तुम
देवों की विधा
प्रज्ज्वल तुम
तुम्हीं प्रकाश
सितारा तुम
भरती आकाश
जीवन तुम
तुम्हीं धड़कन
सांसें तुम
तुम्हीं स्पंदन
पुरवा तुम
तुम्हीं रिमझिम
शीतल तुम
बरसो छमछम
साज हो तुम
तुम्हीं श्रृंगार
सरगम तुम
तुम्हीं मल्हार
नैनन भर देता
दूर है वास
अंक भर लेता .