Friday, March 4, 2011

क्षितिज




धरती इक माँ सी मनभाई
पिता सा अम्बर का विस्तार
सृष्टि सारी इन्हीं में समाई
जग के हैं ये दो आधार

अदभुत कृत्य हैं  विधना के
रचा जिसने सारा संसार
दोनों पूरक एक दूजे के
समझाते जीवन का सार

बहस हो जाती गाहे बगाहे
दोनों में है कौन महान
आकाश पसारे अपनी बाहें
धरा  कहे हूँ मैं बलवान

नीलगगन सा छत्र अपार
देता सबको सुख छाया है
पृथ्वी देती ठोस आधार
उससे ही जीवन आया है

जननी के आँचल सी भूमि
सृष्टा बनी है प्रकृति की
नभ देता सहयोग मनोरम
पूर्णता करता धरती की

एक दूजे के बिना अधूरे
साथी है सुख दुःख के
दोनों ही  करते प्रतीक्षा
आयेंगे पल राग रंग के

झुक कर करे प्रणय निवेदन
कर लो स्वीकार सखा मेरी
मिलन हमारा फिर होगा
देखूँगा राह क्षितिज पर तेरी 
गोधूलि पर मिलेंगे जब
दिल का हाल बता देना
भेजूंगा पावस के मोती 
उपहार समझ  रख लेना.  

7 comments:

  1. एक दूजे के बिना अधूरे
    साथी है सुख दुःख के

    sundar rachna

    ReplyDelete
  2. गोधूलि पर मिलेंगे जब
    दिल का हाल बता देना
    भेजूंगा पावस के मोती
    उपहार समझ रख लेना.

    बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  3. धरती इक माँ सी मनभाई
    पिता सा अम्बर का विस्तार
    सृष्टि सारी इन्हीं में समाई
    जग के हैं ये दो आधार

    kya kahne hai...maa-papa ko kya shabd diya aapne:)

    ReplyDelete
  4. kabhi kabhi hamare blog pe bhi darshan de diya karen...:D
    ummido sahit!

    ReplyDelete
  5. धरती इक माँ सी मनभाई
    पिता सा अम्बर का विस्तार
    सृष्टि सारी इन्हीं में समाई
    जग के हैं ये दो आधार.

    सुंदर भाव लिए उत्कृष्ट रचना.

    ReplyDelete
  6. kya baat kya baat kya baattttttttttttttttt

    ReplyDelete
  7. बहुत ही प्यारी कविता ! इतनी खूबसूरत एवं कोमल सी रचना के लिये बहुत-बहुत बधाई एवं होली की ढेर सारी शुभकामनायें !

    ReplyDelete