Monday, April 18, 2011

फिर ना होगा अपना मिलन



 
नेह से तुमने कंठ लगाया
तपता ह्रदय बहुत जुडाया
खुशबू तुम्हारी उर में समाई 
सुप्त स्वपन  ने ली अंगड़ाई .  
 
मन में उठी तरंग हिलोर
भिगो गई सब पोर पोर 
जिव्हा स्तब्ध शब्द खो गए 
सूखा कंठ जड़ हो गए . 
 
नीर का दरिया तोड़े बंध
सूखी धरती हुई  बंजर
दिन बीते जैसे तैसे 
रातें हो जाये खंजर . 
 
थम गया जैसे कालचक्र 
भाग्य दृष्टि ना हो वक्र 
पथराये नैना ना झपके  
भर लूं इनमें जी भरके . 
 
कहाँ रहे प्रिय कौन देस 
तुम्हें हमारी याद ना आई  
तुम बिन कैसे रैना बीते
उन लम्हों की कैसे भरपाई .
 
एक बार जो चित्त बिठाया 
जीवन भर का प्रसाद पाया 
प्यासे नैनों में जो समाया  
पुलकित मन अति हरषाया .
 
परदेस ना जाने देंगे अब
काली घटाओं का बंधन 
छोड़ गए जो अब मितवा
फिर ना होगा अपना मिलन .  
 

10 comments:

  1. बढ़िया रचना लिखी है आपने।
    --
    नेह से तुमने कंठ लगाया
    तपता ह्रदय बहुत जुडाया
    --
    अगर..
    तप्त ह्रदय को बहुत मिलाया..
    कर दें तो...
    बहुत अच्छा लगेगा।

    ReplyDelete
  2. परदेस ना जाने देंगे अब
    काली घटाओं का बंधन
    छोड़ गए जो अब मितवा
    फिर ना होगा अपना मिलन .
    Komal-si,nazuk-si iltija,jise koyi nazarandaaz na kar sake!

    ReplyDelete
  3. मन तो अपनों को बाँधकर रखना चाहता है।

    ReplyDelete
  4. परदेस ना जाने देंगे अब
    काली घटाओं का बंधन
    छोड़ गए जो अब मितवा
    फिर ना होगा अपना मिलन .
    दर्द की इंतहा है। सुंदर भावाभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  5. परदेस ना जाने देंगे अब
    काली घटाओं का बंधन
    छोड़ गए जो अब मितवा
    फिर ना होगा अपना मिलन .
    ......बिल्‍कुल सच कहती ये पंक्तियां ...भावमय करते शब्‍द ।

    ReplyDelete
  6. खूबसूरत अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. नीर का दरिया तोड़े बंध
    सूखी धरती हुई बंजर
    दिन बीते जैसे तैसे
    रातें हो जाये खंजर .

    खूबसूरती से किसी के दिल की व्यथा पेश की है

    ReplyDelete