बने एक दूजे के लिए
सुध बुध खोये खोये से
दो हंस फिरे मस्ती लिए
महके बयार चंदनवन से ।
आँखों ही आँखों में पढ़ते
ढाई आखर का ग्रन्थ
दिल से दिल को राह मिले
वे करते सब प्रबंध ।
मृगनयनी वो भरे कुलांचे
मेरे घर के आँगन में
वैरागी सा उसको निरख रहा
अपने मन के प्रांगन में ।
रिमझिम फुहार है उतावली
घटा प्रेम छाने को है
प्रीत की गागर लिए चला मैं
इन्द्रधनुष आने को है ।
दूधिया रात की रश्मियों
बसो हमारे देश
चमचम तारों से आंखमिचौनी
अभी बची है शेष ।
मैं तेरा मोर, तू मेरी मोरनी
आ चल दोनों नृत्य करें
राधे कृष्ण ने रचा न होगा
आ चल ऐसा रास रचें ।
No comments:
Post a Comment