Monday, December 13, 2010

धरा

चित्र साभार गूगल 

 
जननी सा विस्तार समाया 
आँचल जैसी छाँव बसी
गुण अवगुण अंग लगाया
ममता हँसे निर्मल हंसी .

दूब नरम  या अड़ा पहाड़
आधार ठोस मैं ही तो हूँ
कलकल नदिया सागर दहाड़
पड़ाव आखिरी मैं ही तो हूँ .

अन्न का दाना कंद मूल
सब जीवों का जीवन सार
हीरा पन्ना मोती मानिक
मुझमें जन्मते लिए आकार .

शांत समंदर है गहराता
अपने भीतर संसार लिए 
ज्वालामुखी लावा गरमाता
थोडा सा कुछ  क्रोध लिए .

मैं सृष्टा मुझसे सृष्टि
है जीवन में हलचल
करूँ दुलार स्नेह  वृष्टि
बढे प्रेम धार पलपल . 

मैं  वसुंधरा धैर्य घना
माता जननी या पालक
देव-मनुज करें वंदना
सब जीवों की परिचालक .
अति उदार करुणा बहती  
अलंकार सब संसाधन
दोहन को ना कहती
हरीतिमा है प्रसाधन  . 

छू लो तुम चाहे  गगन
जमीं पर आना ही होगा
संसार झुका रहो मगन
मुझमें समाना ही होगा .












11 comments:

  1. आपकी सरल अभिव्यक्ति हमेशा मन को भा जाती है

    ReplyDelete
  2. शब्द जैसे ढ़ल गये हों खुद बखुद, इस तरह कविता रची है आपने।

    ReplyDelete
  3. छू लो तुम चाहे गगन
    जमीं पर आना ही होगा
    संसार झुका रहो मगन
    मुझमें समाना ही होगा
    उपमाओं से सुसज्जित रचना ,भाषा पर अच्छी पकड़ है | बधाई

    ReplyDelete
  4. छू लो तुम चाहे गगन
    जमीं पर आना ही होगा
    संसार झुका रहो मगन
    मुझमें समाना ही होगा .


    यही तो शाश्वत सत्य है।

    ReplyDelete
  5. क्या सजीव चित्रण किया है बधाई एक शाश्वत सत्य को दर्शाती पोस्ट

    ReplyDelete
  6. bahut sunder rachana...ek sach .....

    ReplyDelete
  7. मिट्टी से पैदा हुए, मिट्टी में मिल जाना है,
    जीवन जिसको कहते हैं, उसका यही फ़साना है।

    ReplyDelete
  8. सुन्‍दर भावमय करते शब्‍द ...।

    ReplyDelete
  9. बेहद भावपूर्ण!

    ReplyDelete