Wednesday, February 2, 2011

अनुपम प्रीत





सकुचाती बाहें कंठ लगा लूं
लजाती आँखें नयन बसा लूं

प्रिये तुम हो बहुत दुलारी
मन करता है स्वपन सवारी

निहार निहार जिया  नहीं भरता
पलक झपके मन नहीं करता

नख से शिख तक मोह भरा
स्नेह अनुराग और प्रेम खरा

मन जा पहुंचा तुम्हारी नगरिया    
देख लूं अपनी  सोन मछरिया

बीत गए सुंदर  पल छिन
जीवन से भरे अभिन्न

आने वाला कल खड़ा द्वार
सजा दो तोरण वन्दनवार

अनोखी अनुपम प्रीत हमारी
हर ले उदासी भर उजियारी

बिन देखे भी बैचैन नहीं
मिलकर भी है वियोग कहीं 

13 comments:

  1. अनोखी अनुपम प्रीत हमारी
    हर ले उदासी भर उजियारी
    bahut sunder...pyar ki aseem abhivyakti...

    ReplyDelete
  2. नख से शिख तक मोह भरा
    स्नेह अनुराग और प्रेम खरा
    adbhut prem samarpan bhaw

    ReplyDelete
  3. आने वाला कल खड़ा द्वार
    सजा दो तोरण वन्दनवार
    --
    प्रेम रस से सिक्त आशा का संचार करती सुन्दर रचना!

    ReplyDelete
  4. बिन देखे बेचैन नहीं
    मिलकर भी वियोग कहीं ...

    सुन्दर प्रेम और विरह गीत !

    ReplyDelete
  5. प्रेम और विरह का अदभुद समन्वय.. बढ़िया कविता !

    ReplyDelete
  6. संयोग में वियोग, रोचक कल्पना।

    ReplyDelete
  7. • आत्मचिंतन से उपजी मार्मिक कविता है।

    ReplyDelete
  8. अनोखी अनुपम प्रीत हमारी
    हर ले उदासी भर उजियारी
    हर दर्द की दवा है सच्चा प्रेम। बहुत सुन्दर कविता। बधाई।

    ReplyDelete
  9. आदरणीय रामपति जी आपकी तमाम कवितायेँ ब्लॉग पर पढ़ गया... और पाया कि जिस तरह अंग्रेजी के युवा कवि जाँ कीट्स केवल प्रेम और प्रकृति की कविता करते थे.. उसी तरह आपकी कविताओं में प्रेम के भाव सन्निहित हैं... वर्तमान कविता अनुपम प्रीत .. प्रीत से लबालब है... आज के मुश्किल समय के प्रेम के बात पिछली शताब्दी की तरह करना अच्छा है.. जैसे आप कि कविता में प्रेम और वियोग का सुन्दर सामंजस्य और समन्वय है मुझे कीट्स की एक कविता "Welcome joy, and welcome sorrow.... की याद आ रही है.. आपके लिए कुछ पंक्तियाँ...
    ...."Lethe's weed and Hermes' feather;
    Come to-day, and come to-morrow,
    I do love you both together!
    I love to mark sad faces in fair weather;
    And hear a merry laugh amid the thunder;
    Fair and foul I love together.
    Meadows sweet where flames are under...."... अपनी कविता की आत्मा को बचाए रखें, यही कामना है..

    ReplyDelete
  10. बिन देखे भी बैचैन नहीं
    मिलकर भी है वियोग कहीं

    बहुत अच्छी रचना.प्रेम से सराबोर.
    शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  11. सुन्दर प्रेम और विरह गीत !

    ReplyDelete
  12. कई दिनों से बाहर होने की वजह से ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  13. वसन्त की आप को हार्दिक शुभकामनायें !
    फुर्सत मिले तो 'आदत.. मुस्कुराने की' पर आकर नयी पोस्ट ज़रूर पढ़े .........धन्यवाद |

    ReplyDelete