बादलों का झुरमुट है
लेकिन मन का मयूर
नहीं नाचने को तैयार
उसे है किसी का इन्तजार ।
भौरें क्यों चुप हैं
आसमान क्यों खामोश
हवाएं कुछ बहकी सी हैं
तेरे बिन कहाँ मुझे होश ।
रास्ता वही मंजिल वही
पावँ क्यों उठते नहीं
वही मौसम वही मंजर
पलाश क्यों खिलते नहीं ।
पतझड़ में पेड़ों पर
चढ़ाएं हरियाली का रंग
चलो मिलकर उगायें
अंकुर नए संग संग ।
कितने पल बीते तेरे बिन
समय कटता घड़ियाँ गिन
कैसे काटूं रैना जब
ना कटे तुम बिन ये दिन ।
No comments:
Post a Comment